जल ही जीवन ! Save water
हेलो दोस्तों ,
आज के समय में सबसे अहम् और सोचनीय बात है की जिस तरह से हम धरती की छाती में दिन प्रति दिन छेड़ करते जार हे है अर्थात बोरिंग्स करते जारहे है , जहा जरुरत भी नहीं है वह भी किये जारहे है , इसके अतिरिक्त हम पेड़ पौधों की अंधाधुंध कतई किये जारहे है , और इसका दुष्परिणाम यह है की जब बारिश होनी चाहिए तो बारिश नहीं हो रही , ग्लोबल वार्मिंग का लगातार बढ़ते जाना , देश की स्व्च्छ और पिवत्र नदियों का सूखते जाना , आखिर ये सब ये सब कव तक चलता रहेगा , मझे नहीं लगता बहुत ज्यादा दिनों तक चलने वाला है , क्यों की बारिश हो नहीं रही है धरती का पानी हम जल्दी शोख ले रहे है ,
0 Comments