WWE के पहलवान अंडर टेकर सन्यास का किया एलान
Image by Google |
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के दिग्गज पहलवान "अंडरटेकर" ने संडे को अपने लम्बे और सफल करियर को अलविदा कह दिया , उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए , सन्यास का एलान कर दिया |
अंडरटेकर ने कहा कि अब उनके लिए हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है , उन्हें अब ऐसा लगता है कि उनके अन्दर के योद्धा को आराम करना चाहिए |
पहली बार रिंग में १९९० में उतरने बाले अंडरटेकर ने पूरी दुनिया में बहुत से फैंस बनाये उनका खूब सारा मनोरंजन किया , उन्होंने अपने जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "the last ride" में अपने सन्यास का एलान किया |
बता दे , ३० साल तक दबदबा रखने बाले अंडरटेकर फ़िल्मी जगत में अभिनेता अक्षय कुमार से मार खा चुके है ,उन्होंने १९९६ में आयी बॉलीबुड की फिल्म "खिलाड़ियों का खिलाडी" में अक्षय के साथ रिंग में फाइट की थी , फिल्म तो अंडरटेकर को पटखनी कहते हुए देखा जा सकता है |
He begins hi career in 1990 .
अंडरटेकर सबसे पहले साल १९९० में रिंग में पहली बार उतरे थे , उन्होंने आने के बाद तब उस समय के स्टार रेसलर हल्क होगन को मात दी थी | और उनका सफर चल पड़ा , फिर एक एक करके उनके हाथो से कोई नहीं बचा | अंडरटेकर का शानदार सफर रहा , उनका रेसलमेनिया में २५ - २ का रेकॉर्ड रहा है , दो दशक तक तो ये २१ - ० रहा था |
WWE में चार बार चैम्पियन रहे , WWF टैग टीम चैम्पयनशिप जीती वही २००७ में रॉयल रंबल भी जीता था |
उन्होने कहा है , कभी नहीं , लेकिन इस समय मेरे जीवन में और करियर में रिंग दुवारा आने का मन नहीं है , उन्होंने अपने अंतिम एपिसोड में कहा है की अब मेरे जीतने के लिए कुछ बचा नहीं है , खेल बदल चुका है
अंडरटेकर ने अपने जीवन में लगभग हर पॉसिबल इवेंट में जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थपित किये है | रेसेल्मेनिया के दौरान लगातार चार मैच में जीतने की लय हाल ही में ख़त्म हुयी जब रेसेल्मेनिया ३३ में उनका सामना रोमन रेन्स से हुआ | हालाँकि इसको लेकर अंडरटेकर ने कहा कि वह अब करियर के उस पॉइंट पर है जहाँ उन्हें लगता है उनके अन्दर के योद्धा को आराम पर जाना चाहिए |
उन्होंने कहा , खेल और वक्त दोनों बदल चुके है , समय आ चुका है जब नए खिलाड़यों को मौका मिलना चाहिए |
The Undertaker
0 Comments