Blogging Meaning in Hindi : Blogging Hindi meaning
Blogging in Hindi/ Image By Google |
What is Blogging In Hindi : Blogging क्या है ??
अगर आप Blogging के बारे में सुनते है और आपको जिज्ञासा हो रही है Blogging के बारे में जानने की तो ये पोस्ट पूरी पढ़े , इसमें आपको ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी , फिर आपके मन में कोई सदेह नहीं रह जायेगा |Blogging या ब्लॉग ये एक प्रकार इंटरनेट पर वेबसाइट होती है , इसमें ब्लॉगर ( ब्लॉग लिखने वाला व्यक्ति ) भिन्न भिन्न टॉपिक पर अपने द्वारा लिखे हुए आर्टिकल पब्लिश या प्रकाशित करता है , जिसे हम और आप गूगल में अपनी आवस्यकता अनुसार कीवर्ड (Keyword ) सर्च करके पढ़ते है | ब्लॉग अलग अलग टॉपिक पर बनाये जा सकते है | यदि आपको टेक्निकल चीजों से जुड़ी जानकारी है और आपका इंटरेस्ट भी ज्यादा है तो आप टैक से सम्बन्धित ब्लॉग बना सकते है |
Which platform is best for beginners : ब्लॉग कहाँ बना सकते है ?
वैसे तो Blog बनाने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है , लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस ही है | ब्लॉगर गूगल के द्वारा दिए जाने वाला फ्री प्लेटफॉर्म है और वर्डप्रेस पैड प्लेटफॉर्म है , वर्डप्रेस में अपना साइट या ब्लॉग बनाने के लिए आपको वेब होस्टिंग और डोमेन की आवस्यकता होती है | अगर आप बिगिनर है तो आप को गूगल के प्रोडक्ट ब्लॉगर पर अपना साइट बनाना चाहिए जो की पूरी तरह से फ्री है |
डोमेन और वेब होस्टिंग क्या होता है : What is Domain and Web Hosting
डोमेन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का url address होता है , जिसका इस्तेमाल करके यूजर आपके साइट या ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में सर्च करते है | उदाहरण के तौर पर www.hindiknowledgehub.com/ एक डोमेन है | अब आप डोमेन के बारे में समझ चुके होंगे |
वेब होस्टिंग एक डाटा बेस होता है , जहाँ पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है , जो की हर समय लाइव रहता है आप जब चाहे अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर सकते है | वेब होस्टिंग गूगल ब्लॉगर में फ्री में उपलब्ध होता है |
ब्लॉग बनाने के लिए केटेगरी कैसे चयनित करे : How to choise Category
अगर आप अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक केटेगरी का चयन करना पड़ेगा , जिसके रिगार्डिंग ही आप अपने आर्टिकल पब्लिश करोगे , उसके लिए आपको तय करना होगा की आपकी रूचि और जानकारी किस क्षेत्र में है , उसी क्षेत्र में आप अपना ब्लॉग बनाइये | जैसे आपको खेल के बारे में जानकारी है और आपकी रुची भी खेलो में अधिक है तो आप स्पोर्ट या गेम्स को लेकर अपना ब्लॉग बना सकते है | आपको तय करना होगा की आपको किस सब्जेक्ट पर ज्यादा नॉलेज है |
आर्टिकल कैसे लिखे : How to write the article
ब्लॉग बना लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या यही होती है की टॉपिक क्या और कहा से लाया जाये , तो इसके लिए आप किसी एक बिषय को ले सकते है और उस पर एक आर्टिकल की सीरीज बना सकते है , जिन्हे आप डेली बेसिस पर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है | ध्यान रहे आर्टिकल आपके अपने ही होने चाहिए , किसी दूसरी वेबसाइट से कॉपी पेस्ट नहीं होने चाहिए , ऐसा करने पर आपका ब्लॉग गूगल के द्वारा बंद भी किया जा सकता है |
Blogging से पैसे कैसे कमाए : How to earn Money
Blogging आप किस लिए करना चाहते है , पैसा कमाने के लिए या सिर्फ शौक के लिए ? अगर आप Blogging केबल शौक के लिए करना चाहते है तो करे इसके साथ साथ आप इससे अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई कर सकते है | इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी , लगातार अच्छे और यूनिक आर्टिकल लिखे जिससे की आपके आर्टिकल लोगो को पसंद आये और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा | फिर आप अपने ब्लॉग पर गूगल से एडसेन्स अप्रूवल ले कर अपने ब्लॉग पर advertisement लगा सकते है , जो की एक तरीका होता है ब्लॉग से पैसा कमाने का | इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा सकते है | और भी तरीको से पैसा कमाया जा सकता है |
यह भी पढ़े : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए >>>>
Blog पर ट्रैफिक कैसे लाये : How to increase the traffic
Blogging के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज ट्रैफिक ही होता है , अगर हमरे साइट या ब्लॉग पर लोग आएंगे ही नहीं तो ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा और ट्रैफिक नहीं होगा तो पैसा कमाने का जरिया काम हो जाता है | इसके लिए लगातार अपने ब्लॉग पर काम करना होता है और लगातार एक अंतराल के बाद अपने क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करने होते है | साथ ही साथ गूगल की टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करते हुए अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज करना होता है | और सोशल मीडिया पर भी अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते है ये भी एक अच्छा जरिया होता है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का |
यह भी पढ़े : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए >>>>
1 Comments
How to write blogging in this channe
ReplyDelete