8 Best AdSense Alternative
1 - AdCash
2- A-Ads
3- Propeller Ads
4- Adsterra
5- Adnow
6- Amazon Affiliate
7- Infolinks
8- Clickadu
2- A-Ads-
A-Ads एक बेस्ट ads नेटवर्क कंपनी है , इसमें पेमेंट Crypto currency में मिलता है , ये बेस्ट सी.पी.एम. ads network है, इसे गूगल एडसेन्स का बेस्ट अल्टरनेटिव ऑप्शन के रूप में मान सकते है , इसके अप्रूवल के लिए कुछ भी एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी पड़ती है , बहुत ही आसान सा अप्रूवल प्रोसेस है , और न ही कोई विजिटर लिमिट है , आज ही बनी हुई वेबसाइट भी approve हो सकती है |इसमें बैनर ads शो कराये जाते है , अलग अलग साइज के , मेरे अकॉर्डिंग ये गूगल का बेस्ट Alternative है
3- Propeller Ads-
Propeller Ads एक बहुत ही Best Program है और इसकी best बात यह है कि आप इसे AdSense के साथ उसे करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक ब्लॉगर है और कोई वेबसाइट को चलाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज़्यादा informative होने वाला है।
Propeller Ads इंटरनेट की दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो कि बहुत सारे तरीके से पैसे कमाने की सुविधा देती है जैसे कि Push Notification की मदद से, PopUp की मदद से और यहा तक की अगर कोई यूजर्स Ad-Blocker का इस्तेमाल करते हैं तो भी आप इसकी मदद से Ads show करके पैसे कमा सकते हैं।
4- Adsterra -
Adsterra - Adsterra एक बेस्ट 10 गूगल एडसेन्स अल्टरनेटिव में से एक है , ये गूगल एडसेन्स की तरह ही लगभग हर एक फॉर्मेट में ads show करते है, इसमें native ads फार्मेट भी है , इसलिए इसे गूगल एडसेन्स का बेस्ट अल्टरनेटिव माना जाता है |
Adsterra की Approval के लिए ज्यादा कोई कंडीशन नहीं होती है और न हीं कोई ट्रेफिक लिमिट होती है , अगर अपने आज ही वेबसाइट बनाई है तो भी इसपर अप्रूवल मिल जायेगा |
5- Adnow -
adnow एक native adnetwork है , इसमें केबल एक ही तरह के ads show किये जाते है , इसमें केबल क्लिक होने पर ही कमाई होती है , लेकिन इसके एड्स का फॉर्मेट कुछ इसतरह का होता है की लोग क्लिक करते ही है , सबसे बढ़िया बात इस ads नेटवर्क की ये है की ये हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है | Adnow में भी अप्रूवल आसानी से मिल जाता है बिना किसी ज्यादा टर्म एंड कंडीशन के |
यह भी पढ़े : Oneplus के बेहतरीन स्मार्टफोन्स देखे >>>
1 Comments
अच्छी जानकारी है
ReplyDelete