How to earn money online in Hindi : How to earn money online : ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

How to earn money online in Hindi : How to earn money online

Earn money online

Earn Money online/ image By Google


HOW TO EARN MONEY ONLINE
- अब इंटरनेट के जरिये घर बैठे कमाई की जा सकती है, लेकिन आपको ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिये काम करते समय सावधान भी रहना होगा, कई दफा कंपनी फ्रॉड भी कर देती है |
आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकता है|
ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेको तरीके है , वशर्ते आपको पता होना चाहिए साथ ही साथ आपको उसकी जानकारी होनी चाहिए की उस पर्टिकुलर प्लेटफॉर्म को कैसे इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते है , आज के समय में जब कोरोना महामारी की बजह से लगभग 50% लोगो ने अपनी नौकरी खो दी है , ऐसे में घर का खर्चा और रोजमर्रा के सुचारु रूप से चलने में दिक्कते आने लगी है , अगर आप जोबलेस है या फिर स्टूडेंट्स है तो आपके लिए ये लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने बाला है , इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कई सारे ऑनलाइन तरीके जिनकी मदद से आप महीने के 30000 से 50000 तक कमा सकते है |

तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ तरीके जिनके माध्यम से how to earn money -

1- Blogging 

2- Youtubing 

3- Copy-Paste work 

4- Virtual Assistance 

5- Content Writing 

6- Affiliate Marketing

7- Online Serve


1- Blogging /ब्लॉग्गिंग - 


Earn Money Online

Earn money online 

Earn Money online करने के लिए ब्लॉग्गिंग/Blogging एक बेस्ट और आसान तरीका है , इसके माध्यम से आप महीने भर की मेहनत करके अच्छा ख़ासा इनकम कर सकते है , ब्लॉग्गिंग इंडिया में या इंडिया से बाहर एक पॉपुलर और Best Future opportunity के रूप में उभर कर आ रहा है , लाखो लोग ब्लॉग्गिंग करके लाखो रूपये महीने के कमा रहे है , अगर आप स्मार्टफोन स्तेमाल करते है तो आप के लिए ये आसान होगा, आप अपनी रुची और नॉलेज के आधार पर कोई एरिया चुनिए जिसके बारे में आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है और Earn Money Online कर सकते है |  


2- Youtubing  -


way to earn money online
Earn Money/ image By Google

यूटूबिंग - How to earn money online की लिस्ट में यूटूबिंग भी एक बेहतरीन opportunity है, आज हर घर में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन है , और आप स्मार्टफोन की सहायता से यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है , और अपने टैलंट के अनुसार यूट्यूब पर विडिओ बना कर अपलोड कर सकते है , ऐसा करने से कुछ ही दिनों की मेहनत से आप earning करना शुरू कर सकते है , यूट्यूब अभी और आने बाले समय के एक बहुत ही बड़ा मार्केटप्लेस बनाने बाला है , इंडिया में लगभग  40% लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करने लगे है , और फ्यूचर में ये परसेंट बढ़ने वाली है , इससे आप समझ सकते है यूट्यूब कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है , यूट्यूब से हर महीने एक बड़ी रकम उठा सकते है |

यह भी पढ़े : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए >>

3- Copy-Paste work  -

Copy-Paste work कॉपी पेस्ट वर्क - करके भी आप मंथली ऑनलाइन earn कर सकते है , ये बहुत ही सिंपल और आसान सा वर्क है , आपको कंपनी या किसी भी फर्म के द्वारा दिया हुआ मेटर कट कॉपी और पेस्ट के माध्यम से ऑनलाइन कमाई कर सकते है , इस का को करने के लिए किसी साधारण से लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी , जो की आज हर किसी स्टूडेंट के पास मिल ही जाता है | इसकी मदद से ऑनलाइन earing  कर कर सकते है , ऐसे वर्क की तलाश आप fiver साइट पर कर सकते है |


4- Virtual Assistance -

वर्चुअल असिस्टेंस - करके लोग आज घर से हजारो रूपये की जॉब कर रहे है , कोरोना जैसी महामारी में लोग बहार न जा कर घर से ही काम करना पसंद कर रहे है , ऐसे में वर्चुअल असिस्टेंस जैसी जॉब्स का महत्व बढ़ जाता है , ऐसे में अलग अलग कम्पनीज में वैकंसी चलती रहती है , इसमें आपको कंपनी के ग्राहकों के साथ में कॉल पर ही सलूशन या उनकी प्रॉब्लम solve  करनी होती है , या फिर किसी डायरेक्टर या फिर मैनेजर के काम को हैंडल करना होता है , अगर आपके अंदर इसके लिए guts है ,और पैसा कामना चाहते है तो सर्च करे |


5- Content Writing -


कंटेंट राइटिंग भी ऑनलाइन कमाई का अच्छा ऑप्शन है , अगर कोई हिंदी या फिर इंलिश की टाइपिंग सीख के अच्छा कमा सकता है , टाइपिंग के साथ साथ अगर आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है तो आपकी कमाई दो गुनी हो सकती है , आज कोरोना के टाइम में लोग कंपनी के ऑफिस न जा कर घर से काम कर रहे है , और बहुत से कम्पनी और जरूरतमंद ऐसे ही कंटेंट राइटर की तलाश कर रहे है जो उनके लिए कंटेंट राइटिंग कर सके इसके लिए अच्छा खासा मोटी रकम पे करते है | ये फ्रीलांसिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है |

6- Affiliate Marketing - 

 एफिलिएट मार्केटिंग - एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपनी earning बूस्ट-अप कर सकते है , अफिलिएट मार्केटिंग में आपका एक भी पैसा नहीं लगता है फिर भी आप लाखो रूपये महीने के कमा सकते है , सिर्फ एक छोटी सी म्हणत करके , आपको सिर्फ एक बेस्ट अफिलिएट मार्केटप्लेस सेलेक्ट करना है , और उसके लिस्टेड प्रोडक्ट अपने सोशल मीडिया पेज या व्हाट्सअप जैसे ग्रुप्स पर पोस्ट करना है , अगर कोई आपके दिए हुए लिंक से जाकर खरीददारी करता है तो आपको डेफेनटिली कमीशन मिलती है , अगर आप सो भी रहे है तब भी आपकी कमाई हो रही होगी .., इस काम को करने के लिए न तो कोई डिग्री या डिप्लोमा की आवस्यकता नहीं होती है , इसे आप कही से कभी भी कर सकते है , आप स्मार्टफोन से भी कर सकते है |
बेस्ट एफिलिएट प्लेटफॉर्म - ऐमज़ॉन पर भी अपना अकॉउंट बना सकते है ,,,वहां से लाखो लोग कमा रहे है .. आप भी पीछे न रहे |


7- Online Serve-

ऑनलाइन सर्वे - ऑनलाइन सर्वे कर के भी आप कमा सकते है , बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनी ऑनलाइन सर्वे का काम फ्रीलांसर्स को देती है , और उसके बदले आपको सैलरी पे करती है , ये काम करके भी महीने भर का खर्चा चलाया जा सकता है , fiverr पर आप ऐसे काम की तलाश कर सकते है | आज से ही शुरुआत करे ||




Post a Comment

0 Comments