Best Airpurifier for home : Best Airpurifier in India

What is Airpurifier - How to work an Airpurifier : एयरप्यूरीफायर क्या है , कैसे काम करता है एयरप्यूरीफायर 

Best airpurifier in india
Best airpurifier in india/Image By Google


 Airpurifier - एयरप्यूरीफायर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है , जो किसी भी घर या बंद एरिया के अंदर उपस्थित बाताबरण में फैले दूषित वेक्टीरिया , वायरस और पदूषण को दूर कर वहां की बायु को शुध्द बनाता है, वैसे तो ये उपकरण अस्थमा , या साँस की बीमारी बाले व्यक्तियों के लिए बेहद ही फायदेमंद और लाभदायक होता है , यहाँ तक आपके एक हाथ में सिगरेट है तो उसका धुआँ भी आपके कमरे से सेकण्ड्स के अंदर बाहर कर आपके कमरे की हवा को शुध्द कर देता है |

Air Purifier आपके घर में हवा को निकालने वाले ढेर सारे फिल्टरों को फिल्टर, जो धूल, और बैक्टीरिया सहित हानिकारक कणों को खत्म करते हैं, के माध्यम से निकालते हैं। इसके बाद, वायु शोधक साफ हवा को वापस कमरे में खींच लेता है । 

यह भी पढ़े : Oneplus के बेहतरीन स्मार्टफोन्स देखे >>>

Benefits of an Airpurifier - एयरप्यूरीफायर के फायदे -

लोगो में ऐसी धारणा होती की वायु में अशुद्धि केबल घर से बाहर ही होते है , अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो यह बिलकुल गलत है , जो हवा घर से बाहर से होती है वही हवा फ्लो के साथ आपके घर में में प्रवेश करती है और उसमे उपस्थित वेक्टीरिया या फिर वायरस आपको नुकसान पहुंचा सकते है |

घर के अन्दर भी धूल के कण और गंदगी वायु में मौजूद रहती हैं। जिसके कारण घर में रहने वाला व्यक्ति भी वायु प्रदुषण का शिकार हो सकता है और अस्थमा तथा एलर्जी जैसी बीमारी का शिकार हो  सकता है 

प्यूरीफायर को उपयोग में लाने के बहुत सारे फायदे है ,जो आपको निरोगी जीवन जीने में सहायक साबित हो सकते है | अगर आपके घर के आस पास बहुत ही धुआँ प्रोडूस होता है तो आपके घर पर इस अद्भुत उपकरण की बेहद ही आवश्यकता है |

१ - यह अशुद्ध धूल के कणो को लगभग 99% तक ख़त्म करता है 

२ - घर के बाताबरण में उपस्थित अशुद्धियों और बिषाक्त पदार्थो को दूर करने का काम करता है 

३ - अस्थमा और एलेर्जी जैसे रोगो से बचाता है 

४ - यह तम्बाकू और सिगरेट के धुएं को फ़िल्टर तो करता ही है साथ ही उसकी दूषित और अप्रिय गंध को भी दूर करता है 

५ - एक अधिक स्वच्छ पर्यबरण उपलब्ध करता है 

६ - यह हवाई एस्बेस्टोस कणों को निकालता है जो मेसोथेलियोमा के विकास की संभावना को कम करता है।

७ -  ज्यादातर समय, वातावरण में मौजूद प्रदूषणकारी तत्वों के कारण एक दुर्गंध  होती है। जब आप  प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते है  तो यह उन सभी बदबू को खत्म करने में मदद करता है। 

८ - हवा में बैक्टीरिया, कवक और वायरस जैसे कई प्रदूषक तत्व उपस्थित होते हैं। एयरप्यूरीफायर ऐसे पदार्थों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आपके स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है

९ - एयरप्यूरीफायर  हवा की गुणवत्ता को बढ़ता है |

१० - एयरप्यूरीफायर 99 प्रतिशत तक एयरबोर्न पार्टिकल जैसे- बैक्टीरिया, पराग कण, मोल्ड और अन्य अशुद्धियों को हटाने में सक्षम होता है, अतः इन एयरबोर्न पार्टिकल से परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एयर प्यूरीफायर आवश्यक हो जाता है।



Buy Best Airpurifier /एयरप्यूरीफायर खरीदने के लिए चेक करे >>

एयरप्यूरीफायर  कैसे करता है काम /How to work an Airpurifier - 

सामान्यतया एयरप्यूरीफायर में  निम्नलिखित तकनीकों का प्रयोग किया जाता है |

फिल्टर तकनीक (Filters technique) – 

कई एयरप्यूरीफायर में एक फिल्टर जैसे HEPA फिल्टर, के माध्यम से हवा को साफ किया जाता है।

यूवी लाइट तकनीक (UV Light technique) – 

पराबैंगनी विकिरण कुछ सूक्ष्म जीवों को नष्ट करती हैं। एयरप्यूरीफायर में एक यूवी लाइट का उपयोग कर हवा में मौजूद हुए बैक्टीरिया और वायरस को ख़त्म कर देता है।

आयनीकरण तकनीक (Ionizing technique) – 

इस प्रकार के एयरप्यूरीफायर एक विधि का उपयोग करते हैं जिसे कोरोना डिस्चार्ज (corona discharge) कहते है |

ओजोन तकनीक (Ozone technique) – 

यह एक आयनीकृत प्यूरीफायर (ionizing purifier) की तरह काम करता है, लेकिन इसका उद्देश्य ऑक्सीजन के अणुओं को ओजोन में बदलना है और इस ओजोन का उपयोग कर वायु में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट कर हवा को शुद्ध करना है।

अधिशोषक तकनीक (Adsorbents technique) –

अनेक प्रकार के एयरप्यूरिफायर में हवा से गंध, धुएं और अन्य पदार्थों को सोखने के लिए एक अवशोषक सामग्री (adsorbent material) या सक्रिय कार्बन (Activated Carbon) फ़िल्टर का उपयोग किया जाता है।





Best airpurifier in india
Best Airpurifier for home / Image by google







Post a Comment

0 Comments