Benefits of a Gym : Gym Jane ke Fayde - जिम जाने के फायदे
हेलो फ्रेंड्स , क्या आप जिम जाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानते है , अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर हो , यहां आपको जिम करने या जाने के नुकसान और फायदे के बारे में जानकारी देने जा रहे है | कुछ लोगो को exercise या जिम करना बहुत पसंद होता है , यह बहुत अच्छी बात होती है लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको जिम के Advantage और disadvantage के बारे में बताने जा रहा हूँ |
Benefits of Gym |
Daily Exercise करना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है लेकिन एक्सरसाइज को सही ढंग से और सही समय पर न करने पर इससे शरीर को नुकसान भी हो सकता है | आज हम यही सीखेंगे |
अगर आप अभी हाल ही में Gym Join करना चाहते हो तो ज्वाइन करने से पहले इस लेख को पूरा पढ़े फिर उसके बाद ही Gym ज्वाइन करे , इससे आपको ज्यादा फायदे हो सकते है |
जिम जाने के फायदे : Benefits of a Gym
खुद को खूबसूरत और आकर्षक दिखते रहने के लिए हमारे बॉडी को Exercise की जरूरत होती है , और एक्सरसाइज करने के हमारे पास कई सारे बिकल्प मौजूद होते है , जिनमे से एक जिम जाना सबसे आसान बिकल्प है | जिम जाने से हमारे शरीर का फैट कम होता है , साथ ही हम अनेको बीमारियों से दूर भी रहते है | अच्छे फिगर को मेन्टेन रखने में जिम अहम भूमिका निभाती है ,अच्छे फिजिक्स के लिए हमे workout की जरुरत होती ही है उसके बिना हमारे शरीर में अनावश्यक चर्बी और कालिस्ट्रोल इकट्ठा होने लगता है , जिसकी बजह हमारा शरीर कुरूप दिखने लगता है | जिम जाने से बॉडी मे मसल्स स्ट्रांग और तकतबर् बनते है , महिलाओंं के कमर की चर्बी कम हो जाती जिसकी बजह से उनके शरीर मे कर्ब आजाती है शरीर सुंदर और आकर्षक दिखने लगता है ।
बॉडी फिट रहती है -
जिम(GYm) में एक्सरसाइज करने से हमारी बॉडी फिट और फाइन रहती है , अगर हमारी बॉडी फिट है तो हमे कोई भी काम करने में आसानी रहती है , अगर बॉडी फिट नहीं रहेगी तो दिन भर थकान , आलस्य, और कमजोरी रहती है जिससे कोई भी काम करने में मन नहीं लगता है | इसलिए जिम करना बहुत ही जरुरी हो जाता है | इसलिए कहा जाता है की daily ३० से ४५ मिंट तक एक्सेरसीज़े करनी चाहिए , ऐसा करने से आप हमेशा फिट नजर आओगे |
रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है -
जिम एक्सरसाइज करने से शरीर के अंदर रोगो से लड़ने शक्ति रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है , जिससे बीमारिया दूर रहती है , आज कल वायरल फीवर शर्दी जुकाम का हो जाना बहुत ही खतरानक सावित होता है , खासकर कोरोना के समय में जिसका इम्म्यून सिस्टम कमजोर है उन्हें ये सारी बीमारिया आसानी से हो जाती है इसलिए जिम एक्सरसाइज करते रहना बहुत जरुरी है |
स्टेमिना बढ़ाती है Gym Exercise -
अगर शारीरिक रूप से कमजोर है तो आप खुद ही हीन भावना रखते रहोगे और कुछ न करने की इच्छा शक्ति जाग्रत हो जाती है , किसी भी काम को करने के लिए फोकस और स्टेमिना होना आबस्यक है , जिम में एक्सरसाइज करने से स्टेमिना में बृद्धि होती है साथ ही उत्साह में भी बृद्धि होती है |
आलस करती है दूर -
एक्सरसाइज करने का सबसे बड़ा बेनिफिट ये होता है की आपकी बॉडी बहुत एक्टिव हो जाती है , और शरीर में आलस नहीं रहता , हर वक्त फ्रेश और ताजा महसूस करते है | आलस को दूर करने का एक्सरसाइज ही एक आसान तरीका है , नहीं आलस मनुष्य का बहुत बड़ा शत्रु होता है , इसलिए एक्सरसाइज करते रहिये और फुर्तीले बने रहिये |
0 Comments