What is Fantasy Cricket - फैंटेसी क्रिकेट क्या है
आज के समय में फैंटेसी गेम का प्रचालन कुछ ज्यादा ही चूका है, ज्यादातर Youth इस तरह के गेम में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। इस तरह के गेम में पैसे जाने का जोखिम भी उतना ही होता है जितना कि पैसा आने की उम्मीद होती है |
एक तरह से देखा जाए तो फैंटेसी गेम को लक का खेल भी कह सकते हैं, इसमे फैंटेसी गेम खेलने बाले को पहलेसे ही पूर्वानुमन लगाना होता है , ऐसे खेल की हार जीत इसी बात पर निर्भर करता है कि आपका अनुमन कितना सही रहता है | फैंटेसी गेम में वर्चुअल टीम क्रिएट करनी होती है, ये सब मोबाइल एप्लिकेशन में संभव होता है, आपके क्रिएट की हुई टीम के प्लेयर्स की परफॉर्मेंस रियल मैच में किए गए परफॉर्म से मैच की जाती है, और एक विशेष प्वाइंट सिस्टम के थ्रो रैंकिंग की जाति है और उसी हिसाब से आपके हार और जीत का फैसला होता है |
वैसा तो अमूमन बहुत से खेलो का फैंटेसी गेम बनाया है, लेकिन हमारे देश में क्रेकेट को ही ज्यादा लोकप्रियता मिली हुई है इसलिय क्रिकेट को ही ज्यादा फैंटेसी गेम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है
दोस्तों आज के टाइम मे हर कोई Fantasy Game मे interest रखने लगा है , इंडिया मे आज लगभग 15 caror से ज्यादा की संख्या मे लोग फंतासी गेम खेलते है , और इसके द्वारा लाखों रुपए जीतते है , ये एक ऐसा गेम है जिसमें हमें Physically नहीं Mentally रूप से खेलना होता है |
Kya Fantasy Cricket Legal Hai - क्या फैंटेसी क्रिकेट पूरी तरह से कानूनी है ? -
जो खेल पूरी तरह से किस्मत पर डिपेंड हो उसे इंडिया में इल्लीगल कहा जाता है, या फिर जो गेम बेटिंग के द्वारा खेला जाता है इंडिया में इल्लीगल माना जाता है, लेकिन इस खेल में ऐसा नहीं है इसे भारत में भारत सरकार के द्वारा कानूनी माना गया है, क्योंकि इस गेम में स्किल का इस्तेमाल किया जाता है, इसे Game Of Skill भी कहा जाता है। इसे इंडिया में दो या तीन राज्यों को छोड के सभी जग कानूनी माना जाता है |
Top 11 Best IPL Fantasy Cricket Apps & Websites in India
0 Comments