Ind Vs SL T20I | 2nd T20 Match Summary 2022
इंडिया vs श्री लंका मैच समरी !!
दोस्तों आप सभी क्रिकेट प्रेमी जानते है कि अभी श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर है ,और तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है इस दैरान टीम इंडिया का श्रीलंका के साथ दूसरा t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने 7 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी t20 सीरीज और लगातार 7 वी t20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली है | हालाँकि अभी भी टीम इंडिया का श्रीलंका के साथ तीसरा t20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला में खेलना बाकी है |
इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में लगातार दूसरा और अपने T20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए 74 रनो की पारी खेली उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से 18 वे ओवर की पहली ही गेंद पर ही आसानी से जीत हासिल कर ली | उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिल कर 58 रन और संजू सैमसन के साथ 84 रन की साझेदारी की |
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया किया |
धर्मशाला के मैदान पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथम निसाँका और गुनाथिलाका टीम की शुरुआत करने के लिए उतरे ,
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने संभाल कर बल्लेबाजी करना शुरू की , और पॉवरप्ले तक बिना कोई विकेट खोये 32 रन बनाये , नौ वे ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने गुनाथिलाका को वेंकटेश अय्यर के हाथो कैच करा कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई , इस दौरान गुनाथिलाका ने अपनी टीम के लिए 29 गेदो पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनो का योगदान दिया , इसके बाद आये चरिथ असलंका से श्रीलंका की टीम को पिछले मैच की तरह काफी उम्मीदे थी लेकिन वो इस मैच में अपनी फॉर्म बरकरा नहीं रख पाए और सिर्फ दो रन बना कर ही यजुवेंद्र चहल की गेंद पर LBW आउट हो गये ,
अगले ही ओवर में हर्षल पटेल ने भी अपना खाता खोलते हुए कामिल मिश्रा को श्रेयस अय्यर के हाथो कैच आउट कराया |
लगातार तीन ओवर में तीन विकेट गिरने से श्रीलंका की टीम पर पिछले मैच की तरह कम स्कोर पर ही आल आउट होने का खतरा मडराने लगा था , तभी सलामी बल्लेबाज पथम निसंका का साथ देने आये अनुभवी बल्लेवाल दिनेश चांदीमल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए , अभी टीम 100 का स्कोर क्रॉस ही कर पायी थी की बुमराह ने पन्द्रवे ओवर में चांदीमल को कप्तान रोहित के हाथो कैच करा कर उन्हें भी चलता किया |
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथम निसंका अभी भी एक छोर संभाले खड़े थे अब उनका साथ देने कप्तान दासुन सनाका आये , और दोनों ने मिल कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया |
दोनों ने मिलकर पारी का सोलहवा ओवर करने आये चहल के ओवर में 8 रन बनाये और उसके बाद हर्षल पटेल के अगले ओवर में 19 और बुमराह के ओवर में 14 रन बना डाले और तेजी से स्कोर बोर्ड चलाने लगे , अगला ओवर भुबनेश्वर कुमार करने आये , हालाँकि उन्होंने एक विकेट तो निकला लेकिन तब तक अपने ओवर में 16 खा चुके थे , उन्होंने पाथुन निसंका की पारी का अंत किया , आउट होने से पहले पाथुन निसंका ने संदर पारी खेलते हुए 75 रन बनाये , अपनी पारी के दौरान निसंका ने 11 शानदार चौके लगाए |
पारी का अंतिम और 20 वा ओवर हर्षल पटेल ने किया इस ओवर में हर्षल पटेल ने दो छक्के खा कर पूरे 23 खर्च किये , हालाँकि हर्षल अपने स्लोवर गेंदबाजी के बजह से डेथ ओवर्स में काफी किफायती माने जाते है लेकिन आज उन्होंने कुछ खास नहीं कर पाए |
और इस तरह से श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये और टीम इंडिया को 184 रनो का मुश्किल टारगेट दिया |
ब्रेक के बाद दूसरी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित और पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकबयाब रहे और पहली ही ओवर की अंतिम गेंद पर मात्र 9 रन पर दुस्मंता चमीरा ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया | नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी की शुरुआत पिछले मैच में की बल्लेबाजी के अंदाज में ही की , उन्होंने क्रीज़ पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया , लेकिन उनका साथ दे रहे ईशान किशन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और छटवे ओवर की पहली ही गेंद पर 44 रन के स्कोर पर मिडऑन के फील्डर के हाथो में कैच दे बैठे , उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 गेदो में दो चौको की मदद से सिर्फ 16 रन बनाये , उनके आउट होने के नंबर 4 बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन काफी सम्भल कर खेलते रहे और दूसरे छोर से अय्यर लगातार छक्के चौके लगाते रहे | अय्यर ने 9 वे ओवर में लगातार दो छक्के लगा कर 10 वे ओवर में स्कोर 80 के पास पहुंचाया |
एक समय ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया आसानी से स्कोर को चेस नहीं कर पायेगी क्योंकी आस्किंग रन रेट करेंट रन रेट से बहुत आगे चल रहा था | लेकिन संजू सैमसन ने अपने आउट होने से पहले अपनी क्लास दिखाते हुए दो चौके और एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के लगा कर रन रेट को काफी हदतक सही कर दिया था | संजू सैमसन दुर्भाग्य से 39 रन के स्कोर पर सॉर्ट थर्डमैन के स्थान पर अपना कैच थमा बैठे उस समय टीम का स्कोर 144 पर तीन विकेट था , उसके बाद क्रीज पर आये रविंद्र जडेजा ने आते ही रचनात्मक सोर्ट्स लगाना जारी रखा और मात्र 18 गेदो में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 ताबड़तोड़ रन ठोक डाले और श्रेयस अय्यर के साथ मिल कर 58 रनो की साझेदारी कर एक बड़े स्कोर को बौना बना दिया | टीम इंडिया ने 18 वे ओवर की पहली ही गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार 7 वी श्रृंखला अपने नाम कर ली है ||
दोस्तों क्या आपको लगता है की रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2007 के बाद दूसरा t20i वर्ल्डकप अपने नाम कर पायेगी , क्या राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को फिर से शिखर पर ले जा पाएंगे , क्या डबल आर का कॉम्बिनेशन यानि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इस बार टेस्ट चैम्पियन का ख़िताब अपने नाम कर पाएंगे , इस पर आपकी क्या राय है नीचे कमैंट्स सेक्शन में जरूर बताइये | धन्यबाद
0 Comments