IPL 2022 : IPL Players ki girlfriends
दोस्तों आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाडी जैसे केएल राहुल , ऋषभपंत , ईशान किशन,हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है , ये खिलाडी अपने परफॉरमेंस के दम पर दुनिया में जाने जाते है , अगर हम इन खिलाड़ियों की निजी जिंदगी की बात करे तो सबसे पहले इनकी गिर्ल्फ्रेंड्स के बारे में हर कोई जानना चाहेगा , जी हाँ दोस्तों क्या आप जानते है स्टार खिलाडी राहुल चाहर की सुपर हॉट गर्लफ्रेंड कौन है और पेशे से वो क्या करती है , जी हाँ आज के इस खास वीडियो में हम आपके लिए आईपीएल के सबसे फेमस खिलाड़ियों की गिर्ल्फ्रेंड्स के बारे में बताने वाले है तो वीडियो को बिना स्किप किये लास्ट जरूर देखते रहे , ताकि खिलाड़ियों की खूबसूरत पार्टनर के बारे में कोई भी फैक्ट्स आप मिस न करे || तो वीडियो शुरू करते है ||
1. Rishabh Pant-.
दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत दुनिया भर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते है , अगर ऋषभ के पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनकी ग्रिलफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है, ऋषभ पंत जनबरी 2019 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ईशा नेगी को अपने प्यार का इजहार किया था , ईशा नेगी पेशे से एक होम इंटीरियर डिजाइनर है , दोनों एक दूसरे को पिछले कुछ सालो से डेट कर रहे थे ,और अब साल 2019 से एक दूसरे के साथ रिलेशन में है ||
2.Ishan Kishan-
दोस्तों ईशान किशन आईपीएल के इस सीजन के सबसे हॉट पिक साबित हुए थे , उन्हें मुंबई इंडियंस ने इस सीजन सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ रूपये दे कर अपने खेमे में शामिल किया था | ईशान किशन झारखंड के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते थे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ियों में से एक है , ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडई है , अदिति हुंडई पेशे से मॉडल है , वे ग्लेमर की दुनिया का जानामाना चेहरा है , अदिति जयपुर से ताल्लुक रखती है , फ़िलहाल ईशान किशन और अदिति एक दूसरे को पिछेल दो सालो से डेट कर रहे है , और उम्मीद है जल्दी ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते शादी भी कर सकते है ||
3. Prathvi Shaw
टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है , शॉ अपने आक्रामक शॉट्स के लिए मशहूर हो चुके है , वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में ओपनर के तौर पर खेल चुके है , फ़िलहाल शॉ प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं, और उनके प्यार पड़ चुके है , शॉ और प्राची सुर्खियों में तब आये जब कलर्स टीवी के धारावाहिक उड़ान में समीर की सिस्टर वंशिका की भूमिका में दिखाई दी , पृथ्वी शॉ और प्राची एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते है , पंजब किंग्स के खिलाफ खेली गयी पृथ्वी की तूफानी पारी प्राची को इतनी पसंद आयी की उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर ही करदी और लव इमोजी दे कर अपने प्यार का इजहार कर दिया ||
4. Rahul Chahar
पंजाब किंग्स के स्पिनर बॉलर राहुल चाहर अपनी लेग ब्रिक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है , बे बल्लेबाजों को अपनी गुगली और लेग ब्रिक गेंदों से फसाते रहते है , लेकिन दोस्तों यहां तो उन्होंने फैसन डिजाइनर इशानी को ही फसा लिया है , बगलोर की रहने बाली इशानी और राहुल चाहर 2019 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे ,
और एक कार्यक्रम में उन्होंने सगाई भी करली थी , और इसी साल आईपीएल से ठीक पहले मार्च में दोनों ने शादी भी करली है, हम तो दोस्तों इस खूबसूरत जोड़ी के फ्यूचर के लिए मंगल कामना ही करेंगे वे ऐसे ही खूबसूरत दिखते रहे |
5. Shubman Gill
आईपीएल के नयी टीम गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमान गिल अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है , इस सीजन शुबमान गिल ने गुजरात के लिए कई बड़ी परियां खेली है और अपना नाम कमाया है ,
शुबमान गिल जितने खूबसूरत शॉट्स खेलते है उनकी गर्लफ्रेंड भी उससे कही ज्यादा खूबसूरत है , जे हाँ दोस्तों सोशल मीडिया पर कई बार उन्होंने सारा तेंदुलकर को लेकर पोस्ट शेयर किये है , अब अफवाह है या सच लेकिन कही न कही दोनों के दिल एक दूसरे के लिए जरूर धड़कते है ,
6 KL Rahul-
आईपीएल की एक और नयी टीम लखनऊ के कप्तान राहुल भी अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रहते है , दोस्तों बॉलीवुड स्टार सुनील सेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया सेट्टी और केएल राहुल एक दूसरे को डेट कर रहे है , दोनों अपने प्यार का इजहार भी सोशल मीडियल पर कर चुके है , दोनों की मुलाकात नई ईयर वकेशंस पर बैंकॉक में हुई थी , वही से दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे , अब अक्सर आथिया राहुल को स्टेडियम में चीयर करने पहुंच जाती है , राहुल और आथिया की खूबसूरत जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है , उनके फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बड़े ही एक्साइटेड रहते है ||
0 Comments