क्या Dunki शाहरुख़ खान की Pathan और Jawan का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ??
Movie review |
फायनली राजकुमार हिरानी और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान की जोड़ी बाली मोस्ट अवेटेड फिल्म DUNKI का टीज़र यानी ड्राप वन पब्लिक्ली रिलीज हो गया है |
21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म dunki, क्या एसआरके की एक साल में लगातार तीसरी फिल्म बन पाएगी जो 1000 करोड़ का callection करेगी , क्युकी डंकी से पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान दोनो ही 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी ।
क्या Dunki भी ऐसा कर पाने में कामयाब होगी ये सब जानने से पहले हम ये जान लेते है कि आखिर पठान और जवान इतना तगड़ा बिजनेस कैसे किया , तो इसके पीछे दो तीन कारण है जो मुझे लगते है ।
सबसे पहले हम ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की बात करते है , आखिर पठान ने इतने 1050 करोड़ की कमाई कैसे की , तो सर जी ये फिल्म शाहरुख खान के कमबैक बाली फिल्म थी , जो पूरे चार साल बाद सिनेमाघरों में दिखाई देने वाले थे , फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही srk फिल्मी पर्दे से पूरी तरह से गायब हो गए थे , अब आप सब जानते है शाहरूख खान की दुनियाभर में fan following किस लेवल की है , इतने दिनो तक शाहरूख खान न तो सोशल मीडिया पर और न ही सिनेमा घरों में कही भी दिखाई नहीं दिए थे , जिसकी वजह से ऑडियंस उन्हें बस बापसी करते हुए देखना चाहती थी , फिर चाहे फिल्म कोई भी हो !
अब यहां तो ऑडियंस को पठान और टाइगर दोनो ही एक साथ दिखा दिए गए वो भी जबरदस्त मासी , एक्शन सिनेमा के साथ , ये मसाला जनता को इतना पसंद आया की उसने इसे किसी फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया ! और क्यों न करते मास सीनेमा के साथ साथ storytelling, acting , VFX , और BGM सब कुछ top notch था । ऊपर से ये फिल्म बॉलिवुड के सबसे धांसू मूवी यूनिवर्स spy universe का हिस्सा थी , यही कारण था पठान को ऑडियंस का भर भर का प्यार के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन मिला था।
उसके बाद srk की दूसरी ब्लॉकबस्टर जवान रिलीज हुई , इसको डायरेक्ट किया था साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर अटली कुमार ने जो इनके करियर की पहली हिंदी मूवी थी | जवान के सुपरहिट होने का सबसे बड़ा कारण फिल्म का कंटेंट था , फिल्म जवान देश में घटिति हुई अलग अलग डिपार्टमेंट्स के अलग अलग फेल्योर के आधार पर सच्ची घटनाओ को दर्शाती है , जिसे डायरेक्टर अटाली कुमार ने बड़े ही सलीके से मॉस सिनेमा में कन्वर्ट करके ऑडियंस के सामने कुछ ऐसे पेश किया है , जिसकी तारीफ किये बिना कोई नहीं रह सका है | ऊपर से शाहरुख़ खान के कई अलग अलग रोल्स के अलग अलग केमीओ दिखाए गए है जो जनता के दिलो दिमाग में घर कर गए | जवान फिल्म में चाहे स्टोरी की बात कर ले , चाहे एक्टिंग की सब कुछ नेक्स्ट लेबल का दिखाया गया है |
यही बजह थी साउथ के मास एक्शन और नार्थ के सुपर स्टार ने एक साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर लिया था | जिसे नुम्बरो में अगर कन्वर्ट किया जाए तो 1150 करोड़ होता है , वैसे मुझे लगता है srk की मूवी इतना बड़ा कलेक्शन इसलिए भी कर पायी क्युकी वो पहली बार मास एक्शन सिनेमा में दिखाई दिए थे , जबकि पहले शाहरुख़ खान ज्यादातर रोमांटिक ड्रामा मूवीज ही किया करते थे |
पठान और जवान को पीछे छोड़ने को तैयार है डंकी ??
लेकिन क्या डंकी भी जवान और पठान की तरह 1000 करोड़ का कलेक्शन कर पायेगी ? जबकि ये कोई मॉस थ्रिलर भी नहीं है | जी हाँ थ्रिलर मूवी न होना ही डंकी के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट होगा , क्युकी आज जितनी बड़े बजट की मूवी बॉक्सऑफिस पर रिलीज़ की जा रही है सब की सब मॉस सिनेमा से भरी पड़ी है , ऐसे में दर्शको को कुछ अलग हट के देखने के लिए हुमर , ड्रामा और इमोशन के तड़के से भरा फेमिली एंटरटेनर का होना भी जरुरी है |
दूसरा ये फिल्म PK , 3 इडियट , लगे रहो मुन्ना भाई और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मे दे चुके राजकुमार हिरानी साहब डायरेक्ट कर रहे है जिनके नाम 100 परसेंट सुपरहिट फिल्मे देने का भी रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है | ऐसे में पहली बार एक साथ काम कर रहे शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म अपने आप में स्पेसला और यूनिक बन जाती है |
अब तक जितनी भी फिल्मे डायरेक्ट की है उनमे सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल PK रही है जिसने 770 करोड़ से भी ज्यादा की लाइफटाइम कमाई की है | राजू सर की फिल्मे इसलिए और खास मानी जाती है क्युकी उनकी फिल्मो में सोशल इश्यूज को बड़ी ही गंभीरता के साथ उठाया जाता है , example के लिए मुन्ना भाई को ही देख लीजिये !!
वैसे डंकी का ड्राप 1 देखकर ही लग रहा है की ये एक फेमिली एंटरटेनर फिल्म होगी , जिसमे दोस्तों की कहानी दिखाई गयी है कुछ कुछ ३ इडियट टाइप !! और ये एक्सपेक्टेड भी है हिरानी जी की फिल्मों की कहानी अपने आप में बेहद ही खास होती है , जिसमे हुमर , ड्रामा होने के साथ साथ एक सोशल मेसिज भी होता है | इसलिए डंकी आराम से 1000 करोड़ का कलेक्शन कर जाएगी , बाकि की कसर srk का स्टारडम पूरा कर देगा , क्युकी जिस तरह से शाहरुख़ की फिल्मे देखने के लिए ऑडियंस पागल हो रही है , तो सिनेमाघर तो हाउसफुल होने ही है | बाकी आपको क्या लगता है , हमें कमेंट में जरूर बताये , अगर जानकारी जरा भी अच्छी लगी हो तो like कर दे , मिलते है एक और वीडियो के साथ तब तक के लिए बाय ||
0 Comments