Top 6 Romantic Drama Hot Webseries On OTT Platefarm

 Top 6 Romantic Drama Hot Webseries On OTT Platefarm 

Hello Friends , आज के Article में हम बात करने बाले है , OTT पर रिलीज हुई 6 बेहरीन Romantic Drama पर बेस्ड webseries की जो आपको एंटरटेन करने के साथ साथ बेचैन भी कर देगी क्युकी ये वेबसेरीज इंटिमेट सीन , डबल मीनिंग डायलॉग्स और बोल्डनेस से भरी हुई है , अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो ये सीरीज आपके लिए बिलकुल भी नहीं है , कृपया दूरी बनाये , और आप एडल्ट है तो ये सीरीज देखने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल जरूर करे !! 

Most Popular Hindi webseries
Top 6 Romantic webseries 



1. Rashbhari 

तो रेडी हो जाइये , हमारी आज की इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है वेबसेरीज रशभरी - 2020 में आई बेहद ही इंटरेस्टिंग रोमांटिक ड्रामा सीरीज रसभरी , जिसकी स्टोरी एक स्कूल टीचर की होती है , जो बेहद ही बोल्ड और आकर्षक होने के साथ साथ स्वभाव से चुलबुली और काफी नॉटी दिखाई गयी है , रसभरी का क्रेज पूरे स्कूल में इस तरह से होता है की उसके पीछे teen age स्टूडेंट्स से लेकर स्कूल के सारे टीचर्स और मुहल्ले में मर्द भी लट्टू रहते है , पूरी वेबसेरीज के अंदर रशभरी का रश चखने और उसके आगे पीछे घूमकर अपनी ठरक मिटाने के लालायित दृश्य ही दिखाए गए है , लेकिन यहाँ पर ये देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग बात ये है की रशभरी किसको मिलती है और उसे पाने के लिए उसे क्या क्या मशक्क्त करनी पड़ती है ,ये जानने के लिए आपको वेबसेरीज देखनी पड़ेगी | इस सीरीज में आपको आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे और जो आपको प्राइम वीडियो पर आसानी से मिल जायेगी ,


2. Hello Mini 

नंबर दो पर आती है हेलो MIni - इस सीरीज के अब तक तीन season आ चुके है , इस सीरीज में स्टोरी फोकस करती है एक ऐसी लड़की पर जो कोलकाता से मुंबई शहर आती है , तभी उसे पता चलता है की कोई उसका पीछा करता है और उसे ब्लकमैल कर रहा है | ब्लैकमेलर चाहता है की वो अपनी कीमत समझे , भले भी मिनी को ऐसा लग रहा था की वो उसका पीछा कर रहा है जबकि बास्तव में वो उसकी मदद कर रहा होता है , कुछ टाइम में वो उस अजनवी के साथ अट्रैक्ट होने लगती है, यही से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है , ये वेबसेरीज mx प्लेयर की ये सबसे ज्यादा इरोटिक वेबसेरीज में से एक है , इसे आप फ्री में भी देख सकते हो , लेकिन ध्यान रहे अकेले में , क्युकी इसमें इंटिमेट और हॉट सीन भर भर के दिखाए गए है , जो की इसे और भी ज्यादा पॉपुलर बना रहे है | 


3. Love Lust And Confussion 

नंबर तीन लव लस्ट एंड कन्फूशन -- जिओ सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध वेबसेरीज लव लस्ट एंड कन्फूशन एक रोमाटिंक ड्रामा सीरीज है जिसकी स्टोरी एक ऐसी लड़की को फोकस करती है जो मुंबई में आकर अपना करियर और लाइफ सेटल करना चाहती है , लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब हार्मोनल चंगेस होने की बजह से वो लव और लस्ट के बीच कन्फूशन में आ जाती है , उसे क्या करना चाहिए क्या नहीं , वेबसेरीज में बड़ी ही सलीके से फोकस करते हुए फिल्माया गया है | अगर आप टीन age रोमांस देखना पसंद करते हो तो आपको ये सीरीज पक्का पसंद आने बाली है| अगर डिसाइड कर चुके है की आपको ये सीरीज देखनी ही है तो अकेले में ही देखे फेमिली का इन्वॉल्व होना आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है , क्युकी ये सीरीज बोल्डनेस से भारी हुई है | 

4. Mastraam 

नंबर चार - मस्तराम - ये वेबसेरीज 2020 में mx प्लेयर पर रिलीज की गयी और काफी पॉपुलर भी रही थी , क्युकी इसके हॉट और इंटीमेट सीन लोगो को बेहद पसंद आये थे , सीरीज की स्टोरी एक राइटर की जिंदगी पर आधारित है , जिसका करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा होता , लेकिन बाद में परेशान हो कर वो सेक्सुअल कंटेंट लिखने लग जाता है , फिर क्या उसकी जिंदगी में बहार आने लगती है , लेकिन अचानक से ऐसा सब कुछ कैसे होता है उसके लिए आपको ये वेबसेरीज देखनी पड़ेगी क्युकी ये वेबसेरीज अपने नाम की तरह ही काफी इंटरेस्टिंग भी है ||


5. Charamsukh 

नंबर पांच चरमसुख - उल्लू वीडियो प्लेटफार्म की one of the most popular वेबसेरीज है , अब तक इस वेबसेरीज के काफी पार्ट्स रिलीज किये जा चुके है , भले हर एक पार्ट्स में अलग अलग स्टोरी को कंसीडर किया गया है लेकिन हर के स्टोरी का फोकस है आपको केबल चरमसुख देना , क्युकी इस वेबसेरीज में बोल्ड सीन्स की कोई भी कमी नहीं है , इसलिए आपको हिदायद दी जाती है आप ये वेबसेरीज भूल कर भी अपनी फेमिली के साथ तो मत ही देखिये 


6. Gandi baat 

नंबर 6 - गन्दी बात - ALt balaji पर 2018 में रिलीज की गयी वेबसेरीज गन्दी बात के अब तक सात सीजन आ चुके है , हर एक सीजन के अलग एपिसोड में अलग कहानिया दिखाई गयी है , लेकिन हर एक एपिसोड में एक ही चीज कॉमन है और वो है सेक्स , हॉट सीन्स और डबल मीनिंग डायलॉग्स से भारी ये पूरी वेबसेरीज 18 + age ग्रुप के लिए बनायीं गयी है , अगर आप काम उम्र के है तो इनसे दूर ही रहिये || अगर १८+ है और रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद करते है तो ये सीरीज आपको देखनी चाहिए || 


तो दोस्तों ये थी पांच बेहद ही रोमांटिक ड्रामा वेबसेरीज की लिस्ट , Article आपको पसंद आया तो लायक कीजिये , Comment कीजिये , मिलते है एक और नयी आर्टिकल के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

Post a Comment

0 Comments